Advertisement

दिल्ली: 42 घंटे बाद भी जल रही चांदनी चौक की दुकानें, कब बुझेगी आग?

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा मारवाड़ी में गुरुवार शाम को लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. 42 घंटे बाद भी अनिल मार्केट में आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक दो जगह से धुएं निकल रहा था. वहीं मलबे में सुलग रही आग पर काबू पाने के लिए दर्जनों […]

Advertisement
दिल्ली: 42 घंटे बाद भी जल रही चांदनी चौक की दुकानें, कब बुझेगी आग?
  • June 15, 2024 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा मारवाड़ी में गुरुवार शाम को लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. 42 घंटे बाद भी अनिल मार्केट में आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक दो जगह से धुएं निकल रहा था. वहीं मलबे में सुलग रही आग पर काबू पाने के लिए दर्जनों फायर फाइटर्स जुटे थे. हालांकि उनका कहना था कि आग फिलहाल नियंत्रण में स्थिति में है. लेकन इसके पूरी तरह शांत होने के बाद ही राहत की सांस ली जा सकती है. वहीं कल जैसे एक बिल्डिंग का हिस्सा गिरा तो आग से कई जगह बिल्डिंग्स कमजोर होने का भी खतरा दिखा.

अनिल मार्केट में आज भी नहीं खुल सकी दुकान

इस संंबंध में कारोबारी कृष्ण ने कहा कि साल 1987 से अनिल मार्केट के कोने पर उनकी घड़ी की दुकान है. बिल्डिंग का मलबा उनकी दुकान पर गिरा है. आज सुबह भी दुकान के ऊपर धुएं का गुब्बाार निकल रहा था. अभी ऐसा स्थिति नहीं है कि वह दुकान खोलकर देख सकें कि क्या नुकसान हुआ है. वहीं एक अन्य दुकान दुकानदार ने इस संबंध में कहा कि जिन लोगों की दुकानें की आग की चपेट में आईं हैं, वे कल भी यहां खड़े इंतजार करते रहे कि आग बुझे तो वह अंदर जाकर देख सकें कि उसका कितना नुकसान हुआ है. लेकिन देर शाम तक जब आग नहीं बुझी तो वह निराश होकर घर चले गए. आज सुबह होते ही अनिल मार्केट में दुकानदारों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था.

दुकान जल गई, तब भी सेवा में जुटे

अनिल मार्केट में आज सुबह आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स के बारे में दुकानदारों ने कहा कि इन लोगों ने यहां रात से ही लगातार काम में लगे हुए हैं, जहां कोई जाने के लिए सोच भी नहीं सकता वहां ये फाइटर्स अंदर घुस गए और आग पर पूरी तरह से काबू पाया. वहीं स्थानीय दुकानदार रजत के बारे में इन फाइटर्स ने बताया कि इनकी दुकान जल गई है, लेकिन यहां पर हमारी सेवा में फिर भी लगे हुए हैं. रजत ने बताया कि साल 2012 से उनका यहां सूट और साड़ी का काम है. हमने किराए पर दुकान ली थी पता नहीं है कि अभी तक कितना नुकसान हुआ है.

Also read….

बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…

Advertisement