नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज 24 फरवरी को फिर से भूकंप आया। इस भूकंप से फिर से दिल्ली की धरती कांप उठी। बताया जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 2.2 रिक्टर स्केल तक की रही। वहीं इसका केंद्र दक्षिण पूर्वी दिल्ली तक का बताया जा रहा है। बता दें कि सात दिन में तीसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज 24 फरवरी के दिन फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में भूकंप का केंद्र था। पिछले 7 दिन में तीसरी बार दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह 11.46 बजे हल्के दर्जे का भूकंप महसूस किया गया रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। तीव्रता बहुत कम होने की वजह से दिल्ली में कहीं नुकसान की कोई आशंका नहीं है।