नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की छुट्टीयों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट करके इस बात का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने लिखा कि-” दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही है. 8वीं तक के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे. बाकी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे.”
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह निर्देश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा. आपको बता दें दिल्ली में 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने वाला था. लेकिन दिल्ली में बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि गर्मी के चलते एनसीआर में भी 8वीं क्लास तक के छात्रों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 2 जुलाई के बाद मॉनसून दस्तक देगा. हालांकि पहले मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में मॉनसून 29 जून तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के आस-पास चक्रवात जैसी स्थिति बनने की बात भी की गई थी. जिसकी वजह से दिल्ली के आस-पास तेज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. अब स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली में 2 जुलाई के बाद बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली में 20 जुलाई के बाद झमाझम बदारिश की संभावना जताई गई है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…