Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, DPS, गोयनका सहित 40 स्कूलों पर मंडराया खतरा

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, DPS, गोयनका सहित 40 स्कूलों पर मंडराया खतरा

एक बार फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों में धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। गया। पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और डीपीएस आरके पुरम स्कूल को बम की वाला ईमेल भेजा गया है।

Advertisement
Delhi schools
  • December 9, 2024 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों में धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और डीपीएस आरके पुरम स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया है। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को धमकी मिलने के बाद सुबह करीब 7 बजे इस घटना की जानकारी दी गई।

स्कूलों को मिली धमकी

जानकारी के अनुसार बम की धमकी भरा ईमेल दिल्ली में स्थित दो प्रमुख स्कूलों को मिला है। इस घटना का बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है। पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और डीपीएस आरके पुरम स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी और फौरन सभी बच्चों को वापस भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने तुरंत स्कूल परिसरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। फिलहाल स्कूलों से किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

40 स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी के अनुसार बम की धमकी भरा ईमेल दिल्ली स्थित डीपीएस और जीडी गोयनका सहित 40 स्कूलों को मिली है। बम की धमकी के बाद दिल्ली के तमाम स्कूलों में पुलिस द्वारा की गई जांच में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी भरे मेल को (Hoax Call) करार दिया है। सभी स्कूल परिसरों की जांच के दौरान बारीकी से तलाशी ली गई, परंतु वहां किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री के संकेत नहीं मिले। फिलहाल पुलिस और संबंधित एजेंसियां मेल भेजने वाले और इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी गई है।

रात को भेजा था मेल

बता दें कि बम धमाके की धमकी मिलने से स्कूलों में हड़कंप मच गया था। 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला था और इस मेल में दावा किया गया था कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में लिखा था कि अगर बम फटा तो स्कूल में भारी नुकसान होगा। ब्लास्ट रोकने के एवज में मेल भेजने वाले ने 30 हजार डॉलर की मांग की थी। पहले खबर आई थी कि पश्चिम विहार के जीडी गोयनका और डीपीएस आरके पुरम स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, परंतु इस बात का खुलासा बाद में हुआ कि इसमें 40 अन्य स्कूल भी शामिल थे।

मेल में लिखा है – मैंने स्कूल के अंदर कई बम लगाए, बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं, इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे, अगर मुझे $30,000 नहीं मिला तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

Also Read…

बारिश लाई शीतलहर, कोहरा बढ़ाएगा कंपकंपी; दिल्ली में आज भी बरसेंगे बादल,बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

गर्ल फ्रेंड से खेतों में मिलने जाता था AAP का यह बड़ा नेता, सीक्रेट मीटिंग के दौरान किया ये काम

Advertisement