Delhi School News: 20 नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से बंद किए गए स्कूलों (School) को अब खोलने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार यानी 20 नवंबर से खुल जाएंगे। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक […]

Advertisement
Delhi School News: 20 नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

Arpit Shukla

  • November 19, 2023 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से बंद किए गए स्कूलों (School) को अब खोलने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार यानी 20 नवंबर से खुल जाएंगे। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक में अब ऑफलाइन क्लास होगी। हालांकि अभी आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी (Sports Activity) पर रोक रहेगी। बता दें कि बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से राजधानी में समय से पहले विंटर ब्रेक (Winter Break) घोषित किया गया था।

वायु प्रदूषण में सुधार के बाद फैसला

शिक्षा निदेशालय की तरफ से शनिवार को एक आदेश जारी किया गया है। इसमें विंटर ब्रेक के बाद सभी स्कूल खोले जाने की बात कही गई है। बता दें कि स्कूलों में 18 नवंबर तक छुट्टी की घोषणा की गई थी। वहीं, निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। आदेश में कहा गया है कि आईएमडी और आईआईटीएम द्वारा जारी पूर्वानुमान से यह संकेत मिलता है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट नहीं हो रही है। ऐसे में जीआरएपी की सब कमिटी ने पांच नवंबर के अपने आदेश को वापस ले लिया है।

असेंबली पर लगी रहेगी रोक

शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया कि इन गतिविधियों को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया जाता है। ये आदेश प्री स्कूल से 12वीं कक्षा तक के लिए लागू होगा। 20 नवंबर से सभी कक्षाएं ऑफलाइन चलेंगी। हालांकि आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और सुबह की असेंबली अगले हफ्ते तक नहीं होगी। इस पर निर्णय अगले आदेश में लिया जाएगा।

Advertisement