नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक में के कई बड़े नेता मंगलवार को जमा हुए। सभी नेताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि केजरीवाल और उद्धव ठाकरे का DNA एक जैसा है।
संजय राउत ने कहा, “पूरा इंडिया ब्लॉक सीएम केजरीवाल के समर्थन में इस मंच पर एकत्र हुआ है। दिल्ली की जनता इस कड़ी धूप में अपने नेता के लिए यहां मौजूद है। मेरी पार्टी शिवसेना, मेरे नेता उद्धव ठाकरे, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का DNA एक जैसा ही है। हम लड़ेंगे, हम डरेंगे नहीं, हम झुकेंगे नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि तानाशाही के सामने इंडिया गठबंधन नहीं झुकेगा। “हम घुटने टेकने वालों में से नहीं हैं. मुझे विश्वास है इंडिया लव केजरीवाल पूरा देश केजरीवाल से प्यार करता है.
संजय राउत ने कहा उनके हाथ में पुलिस है, निकालो उन्हें, आओ सामने. ये ईडी और सीबीआई क्या है? कल हमारी सरकार भी आएगी, तब दिखाएंगे कि ईडी-सीबीआई क्या है। यही ईडी और सीबीआई आपको हथकड़ी डालकर ले जाएंगे. केजरीवाल जी दिल्ली के सेनापति हैं। पूरा महाराष्ट्र आपके साथ है। छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद आपके साथ है। हम योद्धा हैं, हम लड़ने वाले हैं।”
संजय राउत ने कहा कि मैं इतना कहना चाहूंगा कि पार्लियामेंट में हो या सड़क पर, जब तक केजरीवाल और उनके साथी जेल से नहीं छूटते, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। “दिल्ली में जो मोदी सरकार है, वह अल्पमत में है। उनके पास बहुमत नहीं है.
ये भी पढ़े :Video: ‘चच्चा को गच्चा’ बयान पर योगी से भिड़े अखिलेश और डिंपल, सपा प्रमुख ने कह दी ये बात