नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर अपने पांव पसार रहा है. राजधानी में ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस भी सामने आ रहे हैं. जबकि तेजी से संक्रमण फैलाने वाला BA 2.75 वैरिएंट भी दिल्ली में एक्टिव दिख रहा है, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,652 नए मामले […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर अपने पांव पसार रहा है. राजधानी में ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस भी सामने आ रहे हैं. जबकि तेजी से संक्रमण फैलाने वाला BA 2.75 वैरिएंट भी दिल्ली में एक्टिव दिख रहा है, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,652 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई है.
इस अवधि में 1,702 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 6809 तक पहुंच गई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 9.92% हो गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, कोरोना अभी भी जिंदा है, ये पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. हालांकि, हम ये नहीं कह सकते कि कोरोना का ग्राफ ऊपर जाएगा या फिर नीचे, लेकिन हम अभी इतना ही कह सकते हैं कि सतर्क रहने की जरूरत है और सभी को बूस्टर डोज लेने की जरूरत है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जल्द ही एक और बड़ी सफलता मिल सकती है, अब नाक के रास्ते से दी जाने वाली वैक्सीन का बूस्टर ट्रायल भी सफल हो गया है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. भारत की इस फार्मा कंपनी ने कहा कि उसने अपने इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन बीबीवी 154 के लिए चरण-III और बूस्टर डोज का ट्रायल पूरा कर लिया है और यह वैक्सीन सुरक्षित भी साबित हुई है.
टीका निर्माता कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि संभावित टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण सफल रहे थे, बीबीवी154 को खासतौर पर नाक के के रास्ते शरीर में पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नाक के जरिये टीके की खुराक देने के अलावा इसे इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए भी ये किफायती हो, इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है.
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस