Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कभी सुशील गुप्ता ने केजरीवाल पर लगाए थे जनता के 854 करोड़ रुपए प्रचार में खर्च करने के आरोप, अब AAP से जाएंगे राज्यसभा

कभी सुशील गुप्ता ने केजरीवाल पर लगाए थे जनता के 854 करोड़ रुपए प्रचार में खर्च करने के आरोप, अब AAP से जाएंगे राज्यसभा

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स का ऐलान होने के बाद एक होर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें AAP पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कभी सीएम अरविंद केजरीवाल पर जनता के 854 करोड़ रुपए पार्टी के प्रचार में खर्च करने के आरोप लगाए थे. इस होर्डिंग में सीएम केजरीवाल से 854 करोड़ रुपए वसूलने के लिए 'वसूली दिवस' मनाने की बात लिखी है. होर्डिंग में बाकायदा 17 से 24 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाने की भी बात लिखी है. बुधवार को PAC बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को आप की ओर से राज्यसभा चुनाव का पार्टी प्रत्याशी घोषित किया.

Advertisement
Viral Hoarding AAP Rajya Sabha Candidate Sushil Gupta
  • January 3, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को दिल्ली से राज्यसभा भेजे जाने वाले तीन कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. AAP की ओर से पार्टी संयोजक सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह, एनडी गुप्ता और कारोबारी सुशील गुप्ता के नाम फाइनल किए गए हैं. राज्यसभा भेजे जाने के औपचारिक ऐलान के बाद एक होर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील गुप्ता और वर्तमान AAP के राज्यसभा प्रत्याशी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जनता की कमाई के 854 करोड़ रुपए प्रचार पर खर्च करने का आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाए गए इस होर्डिंग में सीएम केजरीवाल से 854 करोड़ रुपए वसूलने के लिए ‘वसूली दिवस’ का जिक्र किया गया है. जिला करोलबाग कांग्रेस कमेटी और दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस की ओर से लगाए गए इस होर्डिंग में सुशील गुप्ता को चेयरमैन बताया गया है. होर्डिंग में बाकायदा 17 से 24 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाने की भी बात लिखी है. दरअसल कथित तौर पर एक रिपोर्ट में सामने आया था कि केजरीवाल सरकार ने पार्टी के प्रचार के लिए कई करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था.

गौरतलब है कि सुशील गुप्ता कई स्कूल-कॉलेजों के चेयरमैन हैं. इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी जाने जाते हैं. बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर चली PAC बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉंफ्रेंस में सुशील गुप्ता के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि वह 15 हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं तो इससे बड़ा काम क्या होगा. बताते चलें कि बीते 29 दिसंबर को राज्यसभा में दिल्ली की तीन सीटों के लिए चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई थी. जिसके बाद से AAP में राज्यसभा कैंडिडेट्स के नामों को लेकर मंथन चल रहा था. AAP नेता संजय सिंह का नाम पहले से ही तय था.

ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी कुमार विश्वास और आशुतोष को बड़ा झटका देते हुए राज्यसभा भेजने के बजाय किसी बाहरी के नाम का ऐलान कर सकती है और बुधवार को नामों के ऐलान के बाद यह कयास बेहद साफ हो गए. अब कुमार विश्वास का पार्टी से बगावत करना तय माना जा रहा है. कुमार ने नामों के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘अरविंद ने मुझसे कहा था.. सर जी आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे.’ कुमार विश्वास ने केजरीवाल को संदेश देते हुए कहा कि वह अपनी शहादत स्वीकार करते हैं.

 

आम आदमी पार्टी महासंग्राम: जब अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास से कहा कि ‘मैं तुम्हे खत्म कर दूंगा लेकिन तुम्हे शहीद नहीॆ बनने दूंगा, जिसकी तुम कोशिश कर रहे हो.’

आम आदमी पार्टी में संसद जाने की महाभारत: कुमार विश्वास कैंप का अरविंद केजरीवाल को अल्टीमेटम, राज्यसभा भेजो या तांडव देखो !

Tags

Advertisement