• होम
  • राज्य
  • Delhi Rains: मई में गर्मी! जानें जून में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Delhi Rains: मई में गर्मी! जानें जून में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में इस बार भीषण गर्मी से लोग निजात पा रहे हैं। 2014 के बाद यह पहली बार है कि दिल्ली में कोई हीटवेव रिकॉर्ड तोड़ दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, अप्रैल और मई में कम समय के लिए दिल्ली के दूरदराज के इलाकों में हीटवेव के हालात […]

Delhi Rains: मई में गर्मी! जानें जून में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
inkhbar News
  • May 30, 2023 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में इस बार भीषण गर्मी से लोग निजात पा रहे हैं। 2014 के बाद यह पहली बार है कि दिल्ली में कोई हीटवेव रिकॉर्ड तोड़ दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, अप्रैल और मई में कम समय के लिए दिल्ली के दूरदराज के इलाकों में हीटवेव के हालात देखे गए है। दिल्ली में मौसम की आंख-मिचौली लगातार जारी है। इसके पीछे IMD में पछुआ हवा को जिम्मेदार ठहराया है।

 

➨ अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार एक जून से उत्तर भारत में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो 5 जून तक तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा।आज भी देश की राजधानी नई दिल्ली और उसके आसपास मंगलवार को धूप खिली रही। IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज रात में बारिश हो सकती है।

वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली में बुधवार 31 मई को गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। 1 जून को नई दिल्ली में भी बारिश देखने की उम्मीद है।

 

➨ दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है जहां पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश के कारण ठंडक बरकरार है। मंगलवार को भी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में सुहाना मौसम देखने को मिला हालांकि शाम को दिल्ली में तेज हवाएं भी चलीं। मंगलवार की शाम दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी और बूंदाबांदी महसूस की गई।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश