नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. सोमवार को कई इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दे दी, जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली है. राजधानी में झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई, आईटीओ के पास से सामने आए वीडियो में लोग भीगने से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े नज़र आ रहे हैं. वहीं, इंडिया गेट पर भी तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर को जारी किए अपडेट में कहा है कि नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ-वेस्ट, ईस्ट दिल्ली, साउथ और एनसीआर, रोहतक आदि इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा, चरखी दादरी, झज्जर, कसोली, रेवाड़ी (हरियाणा), देवबंद, शामली, खतौली (यूपी) आदि में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में मॉनसून ने पिछले महीने 30 जून को एंट्री की थी, लेकिन उसके बाद से राजधानी में ज्यादा बारिश नहीं हुई.
दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कई इलाकों में बीते तीन दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, अहमदाबाद में बारिश कहर बनकर टूट रही है. अब तक राज्य के 6 जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं. बिगड़ते हालात देखते हुए अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं. अब तक गुजरात में बाढ़-बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…