नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर पिछले दो दिनों की तुलना में आज और ज्यादा गंभीर श्रेणी (AQI) में पहुंच गया है। दिल्ली की आबोहवा (Delhi air Pollution) बुधवार को भी जहरीली है। हवा के गुणवत्ता में सुधार की अभी कोई संभावना नहीं है। न तो हवा चलने की संभावना है न ही तापमान में और अधिक गिरावट थमने की उम्मीद है।
प्रदूषण के कारण दिल्ली के लोगों की सेहत खतरे में है। बुधवार को सुबह के समय रोहिणी, पूठ खुर्द, मदर डेयरी सहित कई इलाकों में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार शाम चार बजे 397 दर्ज किया गया जो सोमवार को 358 और रविवार को 218 रहा था। दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह के समय एक्यूआई 400 के पार था और सबसे अधिक एक्यूआई पूठ खुर्द में 462 रहा था।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह छह बजे रोहिणी सेक्टर 10 में एक्यूआई 497, रोहिणी सेक्टर पांच में 495, प्रशांत विहार में 475, आनंद विहार में 471, मंदिर मांर्ग में 464, एलआईसी कॉलोनी में 463, न्यू सरूप नगर में 460, भलस्वा लैंडफिल में 446, नरेला में 445, पूठ खुर्द में 494, मदर डेयरी में 493, डीआईटी में 478, आईटीआई जहांगीरपुरी में 478, पंजाबी बाग में 476, बाली नगर, दीपाली और बवाना में 457, अलीपुर में 454, आईपी एक्सटेंशन में 452, मुंडका में जी में 448, हरि नगर में 442, कालका जी में 438, साकेत में 409, मयूर विहार में 428, कनॉट प्लेस में 419, चाणक्यपुरी में 408 दर्ज किया गया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…