Inkhabar logo
Google News
Delhi Weather : 'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवा, जानिये AQI और मौसम का हाल

Delhi Weather : 'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवा, जानिये AQI और मौसम का हाल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा सर्द हो गई है लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. कई जगह AQI 300 से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. हर साल राजधानी में यही हाल देखा जा रहा है. आइए जानते हैं आज (13 नवंबर) को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.

दिल्ली का AQI 320

रविवार को भी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. 13 नवंबर को भी दिल्ली में धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता 320 पर बनी हुई है. ऐसे में आज भी दिल्ली की हवा दमघोंटू रहने वाले है. जहरीली हवा के अलावा दिल्ली का मौसम भी सर्द रहेगा.

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार (13 नवंबर) दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. वहीं AQI बहुत खराब कैटेगरी में ही बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

लोगों को परेशानी

खराब हवा की वजह से राजधानी में लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द जैसी परेशानी भी हो रही है. धुंध ने चिंता भी बढ़ा दी है. प्रदुषण को देखते हुए स्कूली छात्रों को भी स्कूल ना आने की हिदायत दी गई है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं सरकारी कर्मचारी भी इस समय घर से ही काम कर रहे हैं. बुज़ुर्गों और बच्चों को लिए ये हवा सबसे ज़्यादा हानिकारक साबित हो रही है. देखने में दिल्ली किसी गैस चेंबर की तरह ही हो गई है. जहां रहने वाले लोग साफ़ हवा में सांस लेने तक के लिए तरस रहे हैं.

जानें पाबंदियां

हालाँकि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदुषण को लेकर सरकार भी सतर्क है. जहां राजधानी में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई है. जहां अब राजधानी में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही आने दिया जा रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते शुक्रवार इसकी जानकारी दी थी. जहां आधे से अधिक सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Tags

Delhi AQIdelhi aqi currentdelhi aqi indexdelhi aqi leveldelhi aqi todayDelhi Hindi Samachardelhi news in hindidelhi pollutiondelhi pollution leveldelhi pollution level todayDelhi Pollution newsdelhi pollution todayDelhi Weather : 'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवाLatest Delhi News in Hindincr pollutionncr pollution newsncr pollution news todayजानिये AQI और मौसम का हाल
विज्ञापन