नई दिल्लीः मौसमी बदलाव व स्थानीय कारणों से दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर बन गई है। शुक्रवार को दिल्ली के दो तिहाई इलाकों में प्रदूषण का सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद और दिल्ली 415 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे। जो बृहस्पतिवार के मुकाबले 25 अंक […]
नई दिल्लीः मौसमी बदलाव व स्थानीय कारणों से दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर बन गई है। शुक्रवार को दिल्ली के दो तिहाई इलाकों में प्रदूषण का सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद और दिल्ली 415 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे। जो बृहस्पतिवार के मुकाबले 25 अंक ज्यादा है। वहीं शुक्रवार को गाजियाबाद में प्रदूषण सूचकांक 401, ग्रेटर नोएडा में 365, गुरुग्राम में 335 और नोएडा में 367 एक्यूआई दर्ज किया गया। सोमवार तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं है।
दिल्ली के 36 प्रदूषण केंद्र में से 24 केंद्रों पर आबोहवा बेहद खराब श्रेणी रही। यहां प्रदूषण सूचकांक 400 से अधिक रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 24 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इनमें बवाना व जहांगीरपुरी में 470, मुंडका में 468, नेहरू नगर में 465, वजीरपुर में 463, सोनिया विहार व रोहिणी में 461 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। वहीं, 13 इलाकों में बेहद खराब हवा दर्ज की गई। इसमें एनएसआईटी द्वारका में सर्वाधिक वायु सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 400 रहा। साथ ही, श्री अरबिंदो मार्ग में 398, मंदिर मार्ग में 395, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 394 व जेएलएन में 392 समेत 13 इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली में पूर्व दिशाओं से चल रही हवाओं के कारण सुबह का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। अनुमान लगाया गया था कि शनिवार को यनि की आज तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कमतर है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को मौसमी बदलाव के कारण हल्की बूंदा बांदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट का अनुमान है। वहीं 30 नवंबर तक सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान है।