नई दिल्ली। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इस वजह से बुधवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 के पार पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से दिल्ली के दस इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे इन इलाकों में हवा का गुणवत्ता स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक प्रदूषण से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 360 के ऊपर चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 350, आरके पुरम में 340, पंजाबी बाग में 355 और आईटीओ में 320 रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं। वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। एनसीआर के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।
सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 355 रहा जो की बेहद खराब श्रेणी में है और ये पिछले दस दिनों में सबसे अधिक है। सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 317 रिकॉर्ड किया गया था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 38 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वजीराबाद में एयर इंडेक्स सबसे ज्यादा 440 रहा।
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…