Delhi Pollution: दिल्ली तेरी यही कहानी.. प्रदूषण का धुआं और आँखों में पानी

नई दिल्ली. दिल्ली की हवा एक बार फिर प्रदूषित हो गई है. दिवाली आते-आते हर साल दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है. इस साल भी दिलील की वायु गुणवत्ता का स्तर कुछ अच्छा नहीं है. सोमवार शाम को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)182 दर्ज किया गया. यह आंकड़ा […]

Advertisement
Delhi Pollution: दिल्ली तेरी यही कहानी.. प्रदूषण का धुआं और आँखों में पानी

Aanchal Pandey

  • September 20, 2022 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की हवा एक बार फिर प्रदूषित हो गई है. दिवाली आते-आते हर साल दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है. इस साल भी दिलील की वायु गुणवत्ता का स्तर कुछ अच्छा नहीं है. सोमवार शाम को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)182 दर्ज किया गया. यह आंकड़ा 25 जून के बाद से सबसे अधिकतम स्तर पर है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हल्की-फुल्की और तेज बारिश हुई जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर घटेगा और वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट ही देखने को मिली, दिवाली का त्योहार आने को है, ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले कुछ समय में दिल्ली की हवा और प्रदूषित होगी. हालांकि प्रदूषण से बचने के लिए राजधानी में पटाखों पर एक जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.

क्यों बढ़ा प्रदूषण

बता दें कि धान की फसल कटने के बाद दिल्ली के आस-पास के इलाकों में पराली जलाने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. गत वर्षों में राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का एक कारण पराली जलाया जाना भी बताया जा रहा है. एयर क्वालिटी डिवीजन के वैज्ञानिक विजय सोनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 17 और 18 सितंबर की रात हवा बिल्कुल न के बराबर चली, जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. सोनी ने बताया कि मंगलवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में अभी तक पराली जलाए जानी की कोई घटना सामने नहीं आई है लेकिन पराली जलाने के बाद प्रदूषण के बढ़ने की शत-प्रतिशत उम्मीद जताई जा रही है.

 

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी

Advertisement