Advertisement

ठंड के बीच प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, इन वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर लगी रोक

नई दिल्ली : राजधानी में पहले ही हाड़ कपा देने वाले ठंड पड़ रही है. इसी बीच किसी चीज़ ने दिल्लीवासियों की चिंता और बढ़ा दी है तो वह है प्रदूषण. खराब होती हवा ने स्थिति को बेकाबू कर दिया है और दिल्ली के लोगों के लिए यह स्थिति टॉर्चर बनती जा रही है. इसी […]

Advertisement
ठंड के बीच प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, इन वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर लगी रोक
  • January 9, 2023 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राजधानी में पहले ही हाड़ कपा देने वाले ठंड पड़ रही है. इसी बीच किसी चीज़ ने दिल्लीवासियों की चिंता और बढ़ा दी है तो वह है प्रदूषण. खराब होती हवा ने स्थिति को बेकाबू कर दिया है और दिल्ली के लोगों के लिए यह स्थिति टॉर्चर बनती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

GRAP का तीसरा चरण लागू

दरअसल दिल्ली में GRAP की तीसरी स्टेज जारी करते हुए कुछ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. 10-12 जनवरी तक दिल्ली में BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल 4-पहिया वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि राजधानी में इस समय हवा प्रदूषण सीवियर कैटेगरी में चल रही है. ठंड के कारण यह स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है. इसी कारण GRAP का तीसरा चरण लागू किया गया है. चरण III के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों को भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि कब तक दिल्ली में ये प्रतिबंध लागू किए गए हैं ये कहना स्पष्ट नहीं है.

 

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री

देश के पहाडी इलाकों में पड़ रही बर्फबारी के चलते मैदानी राज्यों में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर समेट पूरे उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिला है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस का बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने एक राहत की बात बताई है, दरअसल 10 जनवरी के बाद सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि इस बार सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। राजधानी के सफदरजंग इलाके में इस बार 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह इस बार की सर्दी का सबसे कम तापमान है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement