Advertisement

Delhi Pollution : गैस चैम्बर बनीं दिल्ली! 304 पहुंचा AQI

नई दिल्ली : हर साल दिवाली के बाद सर्दियों की शुरुआत में दिल्ली में सबसे बड़ी परेशानी सांस ले पाना हो जाती है. हवा की गुणवत्ता इस कदर खराब हो जाती है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ भी साफ़ देख पाना तक मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली की […]

Advertisement
Delhi Pollution : गैस चैम्बर बनीं दिल्ली! 304 पहुंचा AQI
  • November 6, 2022 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हर साल दिवाली के बाद सर्दियों की शुरुआत में दिल्ली में सबसे बड़ी परेशानी सांस ले पाना हो जाती है. हवा की गुणवत्ता इस कदर खराब हो जाती है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ भी साफ़ देख पाना तक मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. जहां रविवार को भी दिल्ली प्रदुषण में कोई कमी नहीं देखी गई है. हालांकि सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं लेकिन इसका कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा है.

राजधानी में लोगों को हो रही परेशानी

रविवार की सुबह भी दिल्ली धुंध और प्रदुषण से घिरी रही जहां दिल्ली का AQI 304 मापा गया. जो बहुत खराब श्रेणी में मापा जाता है. खराब हवा की वजह से राजधानी में लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द जैसी परेशानी भी हो रही है. धुंध ने चिंता भी बढ़ा दी है. प्रदुषण को देखते हुए स्कूली छात्रों को भी स्कूल ना आने की हिदायत दी गई है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं सरकारी कर्मचारी भी इस समय घर से ही काम कर रहे हैं. बुज़ुर्गों और बच्चों को लिए ये हवा सबसे ज़्यादा हानिकारक साबित हो रही है. देखने में दिल्ली किसी गैस चेंबर की तरह ही हो गई है. जहां रहने वाले लोग साफ़ हवा में सांस लेने तक के लिए तरस रहे हैं.

जानें पाबंदियां

हालाँकि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदुषण को लेकर सरकार भी सतर्क है. जहां राजधानी में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई है. जहां अब राजधानी में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही आने दिया जा रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते शुक्रवार इसकी जानकारी दी थी. जहां आधे से अधिक सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है.

GRPA लागू

दरअसल वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के एक अधिकारी की मानें तो स्थिति की समीक्षा करके चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू किया गया है. इन उपायों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी तरह के निर्माणाधीन कार्यों पर रोक लगाई गई है. इतना ही नहीं तोड़फोड़ गतिविधियों और बीएस3 (पेट्रोल) और बीएस4 (डीजल) चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement