Delhi pollution: राजधानी में सांसों पर संकट, AQI 321 के पार

नई दिल्लीः एनसीआर में शनिवार को दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रिकॉर्ड की गई थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है। 27 इलाकों में हवा बेहद खराब व छह इलाकों में खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी से निकलकर […]

Advertisement
Delhi pollution: राजधानी में सांसों पर संकट, AQI 321 के पार

Tuba Khan

  • December 10, 2023 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः एनसीआर में शनिवार को दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रिकॉर्ड की गई थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है। 27 इलाकों में हवा बेहद खराब व छह इलाकों में खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी से निकलकर खराब श्रेणी में जा सकती है। सीपीसीबी के मुताबिक फरीदाबाद में 240, गाजियाबाद में 242, नोएडा में 242, ग्रेटर नोएडा में 260 व गुरुग्राम में 251 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार शनिवार को हवा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। रविवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। हवा की गति आठ से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने के आसार है।

इन इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में रही हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में शनिवार को 27 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इनमें नेहरू नगर में 376, बवाना में 368, विवेक विहार में 366, जहांगीरपुरी में 365, मुंडका में 356 व अशोक विहार में 353 सूचकांक दर्ज किया गया। साथ ही, छह इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 में 295, श्री अरबिंदो मार्ग में 283, नजफगढ़ में 278, मथुरा रोड़ में 266 व दिलशाद गार्डन में 237 सूचकांक रिकॉर्ड किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

Advertisement