नई दिल्ली. Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं देखी गई है. सोमवार सुबह राजपथ के आस पास के इलाके स्मॉग की चादर में ढके हुए हैं. सरकारी मॉनिटरिंग एजेंसी SAFAR, के मुताबिक दिल्ली की हवा में सोमवार को भी वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में है. एजेंसी की मानें तो सुबह 6.30 बजे तक दिल्ली की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 708 रिकार्ड किया गया है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के आईटीओ ITO में AQI 434 दर्ज किया गया है. लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500 पर बना हुआ है. AQI का ये स्तर गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. दिल्ली NCR में आने वाले फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI का स्तर भी गंभीर श्रेणी के दायरे में है. नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर 720 और पीएम 10 690 दर्ज किया है. वहीं गुरुग्राम में पीएम 2.5 का लेवल 743 रिकार्ड किया गया है.
बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं 500 से ऊपर को बेहद गंभीर आपातकालीन’श्रेणी में रखा जाता है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के फायर इंफॉर्मेशन फॉर रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (FIRMS) के मुताबिक भारत में पंजाब और हरियाणा राज्यों में सबसे अधिक पराली जलाई जा रही है. FIRMS का यह डेटा सेटेलाइट द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार है. बता दें कि पराली जलाने से दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है. आप इस लिंक पर क्लिक कर यहां चेक कर सकते हैं.
दिल्ली में ऑड ईवन लागू
प्रदूषण के कहर को देखते हुए दिल्ली में आज से ऑड ईव भी शुरू कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से ये नियम 15 नवंबर तक लागू होगा. नियम के मुताबिक आप महीने की ऑड डेट को ऑड नंबर (विषम) यानी कि 1,3,5,7,9 नंबर की गाड़ी और ईवन डेट को ईवन (सम) 2,4,6,8,0 नंबर की गाड़ी दिल्ली में चला सकेंगे. आईए जानते हैं कि क्या है यह स्कीम और किन वाहनों पर ये ऑड ईवन नियम लागू नहीं होगा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी स्मॉग का असर दिख रहा है. सोमवार सुबह आनंद विहार में AQI का स्तर 491 रिकॉर्ड किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.
5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण द्वारा हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बाद सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…