Delhi Pollution Air Quality Index Today, Delhi Pradushan AQI: सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में AQI का स्तर गंभीर बना हुआ है. दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे- आईटीओ, लोधी रोड इलाकेहवा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. इसके अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी AQI का लेवल 500 पर बना हुआ है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है.
नई दिल्ली. Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं देखी गई है. सोमवार सुबह राजपथ के आस पास के इलाके स्मॉग की चादर में ढके हुए हैं. सरकारी मॉनिटरिंग एजेंसी SAFAR, के मुताबिक दिल्ली की हवा में सोमवार को भी वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में है. एजेंसी की मानें तो सुबह 6.30 बजे तक दिल्ली की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 708 रिकार्ड किया गया है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के आईटीओ ITO में AQI 434 दर्ज किया गया है. लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500 पर बना हुआ है. AQI का ये स्तर गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. दिल्ली NCR में आने वाले फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI का स्तर भी गंभीर श्रेणी के दायरे में है. नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर 720 और पीएम 10 690 दर्ज किया है. वहीं गुरुग्राम में पीएम 2.5 का लेवल 743 रिकार्ड किया गया है.
बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं 500 से ऊपर को बेहद गंभीर आपातकालीन’श्रेणी में रखा जाता है.
Delhi: A layer of smog blankets the area around ITO. Air Quality Index (AQI) is at 434 (severe) in ITO, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/cRZ01BAvuv
— ANI (@ANI) November 4, 2019
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के फायर इंफॉर्मेशन फॉर रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (FIRMS) के मुताबिक भारत में पंजाब और हरियाणा राज्यों में सबसे अधिक पराली जलाई जा रही है. FIRMS का यह डेटा सेटेलाइट द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार है. बता दें कि पराली जलाने से दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है. आप इस लिंक पर क्लिक कर यहां चेक कर सकते हैं.
Kanpur: A layer of smog covers areas in Kanpur. Air Quality Index (AQI) is at 392 (very poor) in Nehru Nagar, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/uTLfDm2VfR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 4, 2019
Delhi: Major pollutants PM 2.5 & PM 10, both at 500, remain in 'severe' category in Lodhi Road area, according to Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/rqLyaPMZvK
— ANI (@ANI) November 4, 2019
दिल्ली में ऑड ईवन लागू
प्रदूषण के कहर को देखते हुए दिल्ली में आज से ऑड ईव भी शुरू कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से ये नियम 15 नवंबर तक लागू होगा. नियम के मुताबिक आप महीने की ऑड डेट को ऑड नंबर (विषम) यानी कि 1,3,5,7,9 नंबर की गाड़ी और ईवन डेट को ईवन (सम) 2,4,6,8,0 नंबर की गाड़ी दिल्ली में चला सकेंगे. आईए जानते हैं कि क्या है यह स्कीम और किन वाहनों पर ये ऑड ईवन नियम लागू नहीं होगा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी स्मॉग का असर दिख रहा है. सोमवार सुबह आनंद विहार में AQI का स्तर 491 रिकॉर्ड किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.
Uttar Pradesh: A layer of smog blankets Hapur, this morning. Air Quality Index (AQI) is at 491 (severe) at Anand Vihar, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/KdD2DHcJeQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 4, 2019
5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण द्वारा हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बाद सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.