Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हैक, डीपी हटाई गई, बायो भी बदला

दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हैक, डीपी हटाई गई, बायो भी बदला

हैकर्स ने दिल्ली पुलिस का नाम बदलकर मैजिक इडन (Magic Eden) कर दिया है। हालांकि यूजन नेम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा कवर फोटो में भी मैजिक इडन की तस्वीर लगा दी है।

Advertisement
Delhi Police
  • December 10, 2024 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर्स ने अकाउंट की डीपी हटा दी है और बायो भी चेंज कर दिया है। इसके साथ ही कवर फोटो भी बदल दी गई है।

Delhi Police Account

Delhi Police Account

नाम बदलकर ये लिखा

हैकर्स ने दिल्ली पुलिस का नाम बदलकर मैजिक इडन (Magic Eden) कर दिया है। हालांकि यूजन नेम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा कवर फोटो में भी मैजिक इडन की तस्वीर लगा दी है।

Advertisement