नई दिल्ली. पटियाला कोर्ट ने उमर खालिद पर हमला करने वाले दोनो आरोपियों को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा दिया है. दोनों आरोपियों की पहचान नवीन दलाल और दरवेश शाहपुर के रूप में हुई है. मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान स्पेशल सेल ने दोनों के लिए 3 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, दरवेश ठाकुर उमर खालिद को फेसबुक पर फॉलो करता है. फेसबुक के जरिए ही दरवेश ठाकुर को उमर खालिद के उस कार्यक्रम में जाने के बारे में पता चला. कुछ दिन पहले इन युवकों ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर चेतावनी भी जारी की थी. दोनों ने फेसबुक पर वीडिया जारी कर 17 अगस्त के दिन लुधियाना के सराभा गांव में करतार सिंह के घर गिरफ्तारी देने की बात कही थी. करतार सिंह सरावा क्रांतिकारी थे इसलिए आरोपी उनके घर गिरफ्तारी देने की बात कर रहे थे.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कार्यक्रम में खलल डालने के लिए पहुंचे थे. उनका इरादा किसी पर हमला करने का नहीं था. नवीन के पास रिवॉल्वर मौजूद थी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब वे कॉस्टिट्यूशन क्लब पहुंचे तब प्रोग्राम शुरू नहीं हुआ था. इसलिए बाहर आ गए और वहां उमर खालिद से झगड़ा हो गया.
बता दें कि 13 अगस्त को उमर खालिद दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां दो लोगों ने गोली मारकर उनकी जान लेने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. खालिद का आरोप है कि उस दिन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर वे चाय पीने आए थे. इसी दौरान किसी ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और गला दबाने की कोशिश की. जब वहां मौजूद लोगों ने उनका विरोध किया तो ये फायरिंग करते हुए भाग गए.
JNU छात्र उमर खालिद पर हमला करने वालों ने जारी किया वीडियो, कहा- आजादी का तोहफा देना चाहते थे..
उमर खालिद पर हमला करने वाले नवीन दलाल की दादी बोलीं- गौरक्षा में लगा रहता है पोता
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…