Delhi Police Protest Highlights: तीस हजारी अदालत परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों की भिड़ंत के बाद मंगलवार को हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय जाकर पुलिस कमिश्नर के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उनका परिवार भी साथ रहा.
नई दिल्ली. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों की 2 नवंबर को हुई भिड़ंत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय जाकर पुलिस कमिश्नर के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी पुलिसकर्मियों का परिवार भी प्रदर्शन में शामिल हुआ. पुलिस कमिश्नर पटनायक ने सभी लोगों को शांति की अपील करते हुए उन्हें वापस ड्यूटी पर लौटने को कहा. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को हिसंक झड़प की एक रिपोर्ट भी सौंप दी है.
हालांकि, वकीलों के साथ मारपीट से भड़के पुलिसकर्मी किसी भी तरह का आश्वासन नहीं चाहते हैं. करीब 10 हजार पुलिसकर्मी प्रदर्शन में शामिल हुए जिनमें काफी लोग पुलिसकर्मियों का एक एसोसिएशन बनाने की मांग कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने ऐलान किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी दिल्ली मुख्यालय के बाद घर नहीं जाएगा. पुलिस मुख्यालय के बाद पुलिसकर्मी अपने पत्नी बच्चों के साथ इंडिया गेट पहुंचकर प्रदर्शन को जारी रखेंगे.
दूसरी ओर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ( BCI) ने दिल्ली की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर हड़ताल वापस लेने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो बीसीआई इस मामले से खुद को अलग कर लेगा.
Delhi Police Protest Highlights: 5 नवंबर
शाम 8.15 बजे– दिल्ली पुलिसकर्मियों ने आखिरकार कई मांग पूरी होने के बाद पुलिस मुख्यालय के सामने से अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों की मारपीट के बाद यह मामला तूल पकड़ा. मंगलवार सुबह हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी धरना देने पहुंच गए. इन पुलिसकर्मियों में कई अपने परिवार के साथ भी धरने में शामिल हुए थे.
शाम 7. 15 बजे- दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी तीस हजारी कोर्ट में मारपीट मामले में घायल हुए हैं उन्हें कम से कम 25 हजार रुपए बतौर मुआवजा राशि दिए जाएंगे. सतीश गोलचा ने आगे कहा कि वे दिल्ली पुलिसकर्मियों से वापस अपनी ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया है.
Correction: Special Commissioner of Police Delhi, *Satish Golcha: All the policemen who were injured in #TisHazariClash will be given a compensation of at least Rs 25,000 by #DelhiPolice. I request all of you to please return to your duty points. pic.twitter.com/8C79ujGpn4
— ANI (@ANI) November 5, 2019
शाम 6. 40 बजे– पुलिस-वकील मारपीट मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल का बड़ा बयान सामने आया है. अनिल बैजल ने कहा है कि सभी घायल वकील और पुलिस के जवानों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाए. साथ ही दिल्ली पुलिस के घायल अफसरों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.
Lieutenant Governor of Delhi, Anil Baijal: Best possible treatment to be ensured for injured advocates and police personnel. Suitable ex-gratia compensation to be given to the injured officers of Delhi Police as well. (File pic) pic.twitter.com/jnxQxYw14g
— ANI (@ANI) November 5, 2019
शाम 5. 40 बजे– पुलिस- वकील मारपीट मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली के दूसरे सभी बार एसोसिएशन को गृह मंत्रालय की याचिका पर नोटिस भेजा है. इस मामले पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी. केंद्र सरकार ने याचिका में अदालत के 3 नवंबर को दिए फैसले को सुधारने के लिए कहा है.
शाम 5. 30 बजे– प्रदर्शन कर रहे दिल्ली पुलिसकर्मियों ने कई मांग की है. पुलिसकर्मी चाहते हैं तो पुलिस के निचले कर्मचारियों के लिए एसोसिएशन बनाया जाए. दूसरा सभी सस्पेंड पुलिस अधिकारियों को बहाल किया जाए. तीसरा सभी घायल पुलिसकर्मियों को अच्छे से अच्छा इलाज और मुआवजा मिले. चौथा सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की जाए और पांचवा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त की जाए. साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस प्रोटेक्शन एक्ट और अदालतों से पूरी तरह सुरक्षा हटाई जाए.
शाम 5. 20 बजे- दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर लगातार नाराज पुलिसकर्मियों को मनाने में लगे हुए हैं. हालांकि, चौथी बार आला-अधिकारी पुलिसकर्मियों को नाकाम रहे हैं. पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है.
शाम 5. 15 बजे- हजारों की तादद में पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिसकर्मियों की भीड़ इंडिया गेट की ओर जा रही है जहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
शाम 5. 00 बजे- बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस को अपना समर्थन दिया है. एसोसिएशन उस हर एक पुलिसकर्मी के साथ है जिसके साथ वकीलों ने मारपीट की है. बिहार पुलिस एसोसिएशन ने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि वकील और पुलिस लोगों कानून को अच्छी तरह जानते हैं और कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता है.
Bihar Police Association: The Association stands in support with each personnel of Delhi Police who was beaten up. We ask for an investigation into the incident. Police and lawyers both know the law, and no one should have taken the law into their hands. pic.twitter.com/e26UOi30fk
— ANI (@ANI) November 5, 2019
शाम 4. 50 बजे- दिल्ली पुलिसकर्मी अपने परिवार के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए इंडिया गेट पहुंच चुके हैं. पुलिसकर्मियों और उनके परिवार की हजारों की तादाद से पूरे इलाका भर हुआ है. इस दौरान काफी लोग नारेबाजी भी कर रहे हैं.
शाम 4. 30 बजे- पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी है. करीब 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी अपने परिवारों के साथ धरने प्रदर्शन में पहुंचे हैं.
शाम 4. 20 बजे – दिल्ली पुलिस जॉइंट कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों से धरना प्रदर्शन को बंद करने की अपील की है. हालांकि, पुलिसकर्मी शांति बरतने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है और अधिकारियों के सामने लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
शाम 4.00 बजे– पुलिस कमिश्नर अमुल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें संयम बरतकर ड्यूटी पर लौट जाना चाहिए. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. पुलिस ने हमेशा परेशानियों का सामना किया है, इसका भी करेगी.
Delhi Commissioner of Police Amulya Patnaik: I appeal to all to maintain peace. It's trying time for us. We need to fulfill the responsibility of maintaining&assuring law&order.
It is expected from us that we the protectors of law will continue to assure law&order in the capital https://t.co/7Mj5hKMsH8— ANI (@ANI) November 5, 2019