नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने शाहीन बाग का धरना खत्म करने के लिए इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. साथ ही एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमें प्रदर्शनकारियों से 144 लागू होने का हवाला देते हुए किसी भी तरह के प्रदर्शन को न करने का अनुरोध किया है.
नोटिस में दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि ” आप सभी को सूचित किया जाता है कि यहां धारा 144 सीआरपीसी लागू है. अत: आप सभी से अनुरोध है कि इस क्षेत्र में किसी तरह का एकत्रित होना या प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. अन्यथा उल्लघंन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले ढ़ाई महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में लोग नरेंद्र मोदी सरकार के सीएए कानून के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करने बैठे हैं. इसी वजह से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले रास्ते को भी पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया हुआ है. स्थानीय लोग कई बार रास्ते को खुलवाने की मांग कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदर्शन के दौरान रास्ता बंद करने को गलत बताया था.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…