नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर सामने सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर प्रदर्शन किया. उन्होंने वहां दिल्ली सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस ने सफाई कर्माचारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. वहीं आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो सफाई कर्मचारी मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भाजपा ने झूठ का सहारा लेकर बरगलाया है. मैं उनसे सीधा बात कर सब सच बताऊंगा और सारे तथ्य जनता के सामने रखूंगा.
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट को फिर शेयर करते हुए लिखा कि वे दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हूं. बीजेपी की केंद्र सरकार और एमसीडी ने राजधानी की सफाई व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है. केजरीवाल ने आगे लिखा कि वे सफाई कर्मचारियों को लेकर भी काफी चिंतित हैं. क्योंकि इन्हें अपनी सैलेरी लेने के लिए हर दो महीनें में हड़ताल करनी पड़ती है.
गौरतलब है कि ईस्ट दिल्ली के नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को आज 23 दिन हो गए हैं. दरअसल सफाई कर्माचारी सही समय से वेतन ना मिलने पर हड़ताल कर रहे हैं. इसी वजह से पूर्वी इलाकों में सफाई का काम नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने मांग की है कि जो भी सफाई कर्मचारी अनियमित हैं उन्हें पक्की नौकरी दी जाए. साथ ही उनकी तनख्वाह भी नियमित रूप से मिलनी चाहिए, जो कभी मिल जाती है और कभी लंबे समय तक अटकी रहती है.
केजरीवाल सरकार ने 14 शहीदों को 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की दी मंजूरी, दिल्ली पुलिस के 8 जवान
अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्रियों को कोर्ट से राहत, इस मामले में नहीं होगी FIR
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…