नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी और मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची है. पुलिस टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स भी शामिल हैं. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बगैर किसी सूचना के मुख्यमंत्री के आवास में दाखिल हुई है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में कहा, ‘जितनी शिद्दत से इस मामले (मुख्य सचिव से बदसलूकी और मारपीट) की जांच हो रही है मुझे खुशी है, जांच होनी चाहिए लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि वो जज लोया के कत्ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्मत दिखाएं तो देश उनको बधाई देगा.’ बताते चलें कि मुख्य सचिव से मारपीट मामले में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ कर सकती है. साथ ही घटना वाली रात सीएम आवास पर मौजूद विधायकों से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है. सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को इस मामले में बातचीत के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात का समय मांगा है.
गौरतलब है कि मंगलवार रात दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बदसलूकी और मारपीट की थी. जिसके बाद AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था. तो दूसरे विधायक प्रकाश जारवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को दोनों विधायकों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शुक्रवार को एक बार फिर दोनों विधायकों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इस मामले में AAP और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. गुरुवार को AAP कार्यकर्ताओं ने जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
अरविंद केजरीवाल के सलाहकार बोले- अमानतुल्लाह और प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव को पीटा था
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…