Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा अय्याश मर्चेंट नेवी अफसर, लड़कियों को ऐसे फंसाता था जाल में

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा अय्याश मर्चेंट नेवी अफसर, लड़कियों को ऐसे फंसाता था जाल में

दिल्ली पुलिस ने सूरज डे (29) नामक एक मर्चेंट नेवी अफसर को लड़कियों से छेड़छाड़, उनका पीछा करने और उन्हें धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक युवती ने अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Delhi police arrested merchant navy officer in stalking case
  • April 22, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ताजा मामला दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके का है, जहां पुलिस ने लड़कियों से छेड़छाड़, उनका पीछा करने और उन्हें धमकाने के आरोप में एक मर्चेंट नेवी के ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सूरज डे है और उसकी उम्र 29 साल है. सूरज से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल को दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सूरज से उसकी मुलाकात अमर कॉलोनी मार्केट में हुई थी. उस वक्त सूरज ने उसे बताया था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पीजी ढूंढ रहा है और इसी सिलसिले में उसकी मदद चाहता है. जिसके बाद दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया.

युवती की शिकायत के अनुसार, सूरज ने कुछ दिनों तक उससे सामान्य बातचीत की लेकिन कुछ दिनों बाद सूरज डे उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा. वह उससे फोन पर अश्लील बातें भी करने लगा. जब युवती ने उसे रिप्लाई करना बंद कर दिया तो वो लगातार उसे धमकी भी देने लगा. जिसके बाद 17 अप्रैल को युवती अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन गई और लिखित शिकायत दी.

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 19 अप्रैल को आरोपी सूरज डे से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले ऐसा कई लड़कियों के साथ कर चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के बहाने या फिर गर्लफ्रेंड के लिए पीजी ढूंढने की बात कहकर अनजान लड़कियों से मिलता था और फिर उनसे फोन नंबर लेकर उन्हें परेशान करता था. फिलहाल पुलिस ने सूरज डे को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Video: लड़की को छेड़ने की कोशिश कर रहा युवक उसी की तेज रफ्तार स्कूटी से टकराया

Tags

Advertisement