Inkhabar logo
Google News
दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गैंग के दो शूटरों को किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गैंग के दो शूटरों को किया अरेस्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली हैं. इस एनकाउंटर में लॉरेंस गैंग के दो शूटर्स पकड़े गए हैं जिसमें एक नाबालिग है. इन शूटर्स पर कई पुराने मुकदमें दर्ज हैं।

शुक्रवार को भी हुई थी दो अरेस्ट

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ के दो शूटरों को अरेस्ट किया था. यह वहीं शूटर हैं जो तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की घटना में शामिल थे. दोनों शूटर्स के नाम अखिल और आकाश हैं जो हरियाणा के चरखी दादरी और सोनीपत के रहने वाले हैं।

पूर्व विधायक के घर पर हुई थी फायरिंग

पुलिस जांच के मुताबिक दोनों शूटर्स पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग में शामिल थे और इस काम को गोल्डी बराड़ के कहने पर अंजाम दिया गया था. गोल्डी ने पूर्व विधायक को धमकी के वॉइस नोट भेजे थे और बाद में वसूली के लिए पूर्व विधायक के पास फोन भी किए थे. यही नहीं हाल ही में गोल्डी के कहने पर उसके गुर्गों ने पंजाब में पूर्व विधायक के शराब के ठेके भी जलाए गए थे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Delhi NewsEncounter in DelhiLawrence gangshootersSpecial CellVasant Kunjदिल्लीलॉरेंस बिश्नोईवसंत कुंज
विज्ञापन