नई दिल्ली: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए ईडी की एक टीम दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है. आपको बता दें कि जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर पहुंची ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती हैं. सूत्रों की मानें तो इस मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
आपको बता दें कि ईडी ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 22 जनवरी को 9वां समन जारी कर 29 या 31 जनवरी को उन्हें पेश होने को कहा था. यह भी कहा था कि वह अगर पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी. ईडी द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे।
बता दें कि रांची में ईडी ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद फरोख्त का खुलासा किया था. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने रांची के बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को अरेस्ट किया था. उनके मोबाइल फोन और आवास से सरकारी दस्तावेज बरामद हुए थे. इन दस्तावेजों की छानबीन करने के लिए ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…