ईडी टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी पहुंची, गिरफ्तार हो सकते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

नई दिल्ली: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए ईडी की एक टीम दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है. आपको बता दें कि जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर पहुंची ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती हैं. सूत्रों […]

Advertisement
ईडी टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी पहुंची, गिरफ्तार हो सकते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

Deonandan Mandal

  • January 29, 2024 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए ईडी की एक टीम दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है. आपको बता दें कि जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर पहुंची ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती हैं. सूत्रों की मानें तो इस मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

9वां समन किया था जारी

आपको बता दें कि ईडी ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 22 जनवरी को 9वां समन जारी कर 29 या 31 जनवरी को उन्हें पेश होने को कहा था. यह भी कहा था कि वह अगर पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी. ईडी द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे।

बता दें कि रांची में ईडी ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद फरोख्त का खुलासा किया था. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने रांची के बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को अरेस्ट किया था. उनके मोबाइल फोन और आवास से सरकारी दस्तावेज बरामद हुए थे. इन दस्तावेजों की छानबीन करने के लिए ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।

Advertisement