नई दिल्ली, दिल्ली के पहाड़गंज से एक बड़ी ईमारत के गिरने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां अब तक पहुँच चुकी है. जहां अब तक 3 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि अभी भी बाकी लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग का कहना है कि अभी यह बताना मुश्किल है कि ईमारत में कितने लोग फंसे हैं.
राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यह घटना गुरुवार रात करीब 8.40 बजे हुई. जब पहाड़गंज इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिर गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ. इलाके में इस इमारत के गिरने से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है. जहां इस समय मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस विभाग लोगो को लगातार बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार अब तक कुल 3 लोगों को निकला जा चुका है जिनमें एक बच्ची और दो लड़कियों के होने की सूचना है. इस समय मौके पर कुल सात दमकल की गाड़ियां राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं. बहरहाल कितने और लोग इस ध्वस्त इमारत के नीचे दबे हुए हैं इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
आस-पास के लोगों ने बताया है कि कैसे इमारत गिरने पर तेज आवाज़ हुई और धूल-मिट्टी से लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया. सभी लोग आनन-फानन में इमारत की ओर भागने लगे. बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. जिस पर दमकल की गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंचीं। बहरहाल अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें, आये दिन दिल्ली में हादसों की संख्या बढ़ रही है. जहां हाल ही में राजधानी में मुंडका में आगजनी की भी घटना सामने आई थी. इस घटना में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. बहरहाल इस घटना से अभी पहाड़गंज इलाके में हलचल और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…