Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के पहाड़गंज में गिरी ईमारत, राहत-बचाव कार्य जारी

दिल्ली के पहाड़गंज में गिरी ईमारत, राहत-बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली, दिल्ली के पहाड़गंज से एक बड़ी ईमारत के गिरने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां अब तक पहुँच चुकी है. जहां अब तक 3 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि अभी भी बाकी लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग का […]

Advertisement
  • June 16, 2022 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के पहाड़गंज से एक बड़ी ईमारत के गिरने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां अब तक पहुँच चुकी है. जहां अब तक 3 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि अभी भी बाकी लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग का कहना है कि अभी यह बताना मुश्किल है कि ईमारत में कितने लोग फंसे हैं.

3 लोग बचे, बाकी की खबर नहीं

राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यह घटना गुरुवार रात करीब 8.40 बजे हुई. जब पहाड़गंज इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिर गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ. इलाके में इस इमारत के गिरने से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है. जहां इस समय मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस विभाग लोगो को लगातार बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार अब तक कुल 3 लोगों को निकला जा चुका है जिनमें एक बच्ची और दो लड़कियों के होने की सूचना है. इस समय मौके पर कुल सात दमकल की गाड़ियां राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं. बहरहाल कितने और लोग इस ध्वस्त इमारत के नीचे दबे हुए हैं इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

इलाके में मची भगदड़

आस-पास के लोगों ने बताया है कि कैसे इमारत गिरने पर तेज आवाज़ हुई और धूल-मिट्टी से लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया. सभी लोग आनन-फानन में इमारत की ओर भागने लगे. बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. जिस पर दमकल की गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंचीं। बहरहाल अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बता दें, आये दिन दिल्ली में हादसों की संख्या बढ़ रही है. जहां हाल ही में राजधानी में मुंडका में आगजनी की भी घटना सामने आई थी. इस घटना में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. बहरहाल इस घटना से अभी पहाड़गंज इलाके में हलचल और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement