दिल्ली: ओखला फेस-1 स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 16 दमकल गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला फेस-1 में भीषण आग की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार ये आग इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी है. रविवार की दोपहर करीब तीन बजे ये आग लगी. जहां सूचना पाते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं. ख़बरों की मानें तो इस समय 16 […]

Advertisement
दिल्ली: ओखला फेस-1 स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 16 दमकल गाड़ियां मौके पर

Riya Kumari

  • January 8, 2023 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला फेस-1 में भीषण आग की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार ये आग इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी है. रविवार की दोपहर करीब तीन बजे ये आग लगी. जहां सूचना पाते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं. ख़बरों की मानें तो इस समय 16 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं.

शार्ट सर्किट हो सकता है कारण

हालांकि इस बात की कोई खबर नहीं है कि आग लगने का क्या कारण था. फैक्टरी में अचानक आग लगने से भगदड़ शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि शार्ट शर्किट इस आग का कारण हो सकती है. लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. दमकल कर्मियों की मानें तो इस हादसे में कोई भी जान का नुकसान नहीं हुआ है. ना ही कोई झुलसा है और ना ही कोई जला या घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार ये आग फ़ैक्ट्री के तीसरे और चौथे माले पर लगी थी. यह एरिया करीब 250 स्क्वायर यार्ड है।

सदर में भी लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सदर बाजार में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से एक शख्स घायल भी हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। वहीं मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और वो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने आग लगने की वजह नहीं बताई है।

FSL और क्राइम टीम जांच करेगी

उत्तर दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया है कि शाम 6:15 बजे के करीब थाना सदर बाजार में एक दुकान में ब्लास्ट जैसा कुछ हुआ है। एफएसएल और क्राइम टीमों को मौके पर बुलाया गया है। ब्लास्ट कैसे हुआ वो इसकी जांच करेंगे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement