Delhi Nursery Admission 2019: दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है. राजधानी के 1700 स्कूलों में 50 हजार खाली सीटों को मद्देनजर रखते हुए इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है.
दिल्ली. राजधानी दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है. दिल्ली में लगभग 1700 स्कूलों में नर्सरी में दाखिले को लेकर करीब 50 हजार सीट खाली चल रहा थी. इन खाली जगहों का भरने के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है. वहीं दूसरी ओर कई स्कूलों ने स्कूल के आस पास होने के तरीके से प्वाइंटस प्रक्रिया को तय किया है. तो वहीं ज्यादातर स्कूलों में दाखिला लेने के लिए अभी भी ज्यादा तादाद में अभिभावकों में होड़ लगी हुई है. इसके साथ ही नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी को तय किया गया है.ऐसे में राजधानी दिल्ली के करीब 1600 स्कूलों ने 15 दिसंबर को नर्सरी क्लास में दाखिले को लेकर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से एडमिशन फॉर्म बांटने शुरू कर दिये हैं.
इससे पहले दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के द्वारा अनिवार्य ताजा निर्देशों तहत दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को 14 दिसंबर तक खाली सीटों पर नर्सरी क्लास में दाखिले को लेकर श्रेणियों में अंक शामिल करने के लिए मानदंड अपलोड हो चुका है. हालांकि सुरिक्षित अंकों के आधार पर चुने हुए बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को जारी होगी. तो वहीं दूसरी सूची में चयनित बच्चों की सूची को 21 को फरवरी को जारी किया जायेगा. आपको बता दें कि नर्सरी क्लास में दाखिले की यह प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त हो जायेगी. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाये गये इस कदम से शिक्षा के क्षेत्र में सही मान जा रहा है.