दिल्ली: अब सरिता विहार फ्लाईओरवर की होगी मरम्मत, इन रास्तों पर लगेगा जाम

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लोगों को 15 जून से 15 अगस्त तक आश्रम से बदरपुर के बीच भीषण जाम का हर रोज जूझना पड़ेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 जून से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू होगा जो दो माह तक चलेगा.

दिल्ली लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के अनुसार आगामी दो माह की मरम्मत के दौरान पहले चरण में आश्रम से बदरपुर तक का कैरिजवे बंद रहेगा, जिससे पूरे खंड पर जाम लगने की संभावना है.

फ्लाईओवर का दूसरा हिस्सा आवाजाही के लिए चालू रहेगा

आपको बता दें कि सरिता विहार फ्लाईओवर मथुरा रोड का हिस्सा है. यह फ्लाईओवर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और फरीदाबाद को जोड़ता है. अधिकारियों के मुताबिक 15 जून से 15 अगस्त तक आश्रम से बदरपुर तक फ्लाईओवर का एक हिस्सा बंद रहेगा, लेकिन दूसरा हिस्सा आवाजाही के लिए खुला रहेगा.

पुलिस ने जारी की एनओसी

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को एनओसी जारी कर दी है. अधिकारी ने बताया कि मरम्मत के दौरान यात्रियों को फ्लाईओवर पर यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. पुलिस ने आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसको देखते हुए बनाएं.

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Tags

ashramBadarpurdelhiDelhi Ashram Badarpur carriagewayDelhi News TodayDelhi Punlic works DepartmentDelhi Sarita Vihar FlyoverDelhi Sarita Vihar Flyover Repair WorkPWDSarita Vihar Flyover Repair Work
विज्ञापन