Delhi News: दिल्ली सरकार में विभागों की अदलाबदली, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्रियों के विभागों में महत्वपूर्ण फेरबदल होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री सौरभ भारद्वाज से जल मंत्रालय वापस लेकर आतिशी को दिया जा रहा है। साथ ही आतिशी के दो विभागों टूरिज्म और आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेजेस की जिम्मेदारी सौरभ को सौंपी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव एलजी विनय कुमार सक्सेना को भेजा था, जिसे उपराज्यपाल ने बुधवार को ही मंजूरी भी दे दी है। जल्दी ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

क्या हैं इसके मायने

मंत्रियों के विभागों में यह फेरबदल कई मायनों में बहुत अहम माना जा रहा है। सीएम खुद जिन विभागों के कामकाज की लगातार समीक्षा और निगरानी करते रहते हैं, उनमें जल विभाग सबसे मुख्य है। दिल्ली के लोगों को पीने के पानी की मुफ्त सप्लाई करने के साथ-साथ अनधिकृत कॉलोनियों और ग्रामीण इलाकों में सीवर और पानी की लाइनें बिछाने, पानी के मीटर वाले कनेक्शन मुहैया कराने, हर घर तक चौबीस घंटे पीने का साफ पानी पहुंचाने, यमुना की सफाई और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों की क्षमता में बढ़ोतरी करने जैसे जल विभाग के कई महत्वपूर्ण कामों पर मुख्यमंत्री नियमित रूप से अपडेट लेते रहते हैं।

लंबे समय से अटकी हैं परियोजनाएं

पिछले कुछ समय से जल बोर्ड में कामकाज की रफ्तार धीमी हो गई है। एक तरफ जहां गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का वजह से जल बोर्ड को समय पर पर्याप्त फंड नहीं मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स भी डिले होते जा रहे हैं। जिनको लेकर मुख्यमंत्री भी मीटिंगों में चिंता जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में
अब जल बोर्ड को संकट से उबारने और लटकी हुई परियोजनाओं को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री ने आतिशी पर भरोसा दिखाते हुए उनको जल मंत्रालय का प्रभार सौंपने का निर्णय लिया है।

Tags

Arvind Kejriwalatishi in water ministryDelhi Cabinetmanish sisodiasatyendra jainsaurabh bhardewajअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियाविभागों की अदला बदली
विज्ञापन