Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi News: महिपालपुर में कंझावला जैसा केस, टैक्सी ड्राइवर की कार से घसीटकर हत्या

Delhi News: महिपालपुर में कंझावला जैसा केस, टैक्सी ड्राइवर की कार से घसीटकर हत्या

नई दिल्ली। एक बार फिर राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यह घटना है महीपापुर इलाके की जहां कुछ लुटेरों ने लूट के बाद मासूम कार चालक को सड़क पर कई कीलोमीटर तक बेहरहमी से घसीट के उसकी हत्या कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। लोग […]

Advertisement
Delhi News: महिपालपुर में कंझावला जैसा केस, टैक्सी ड्राइवर की कार से घसीटकर हत्या
  • October 11, 2023 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। एक बार फिर राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यह घटना है महीपापुर इलाके की जहां कुछ लुटेरों ने लूट के बाद मासूम कार चालक को सड़क पर कई कीलोमीटर तक बेहरहमी से घसीट के उसकी हत्या कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। लोग उसमे अपनी नाराज़गी और अफोस दीखते हुए नज़र आ रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में एक शख्स कार के पहिये के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ नज़र आ रहा है। पीड़ित के कार के पीछे चल रहे किसी दूसरे शख्स ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पे डाला है। जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वीके नॉर्थ में करीब रात के 11:20 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमे बताया गया की एनएच 8 की सर्विस रोड के पास एक बुरी तरह घायल व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है। शव की पहचान बिजेंद्र उम्र 43 साल के रूप में हुई है, जो की टैक्सी ड्राइवर था और फरीदाबाद का रहने वाला था। पुलिस ने कहा कि मामले की जाँच चल रही है तथा धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है।

Advertisement