नई दिल्ली: इस साल मौसम देश भर में आँख मिचौली कर रहा है जहां दिल्ली एनसीआर का भी यही हाल है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है. बारिश होते ही दिल्ली का अधिकतम तापमान गिर गया है जहां दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. […]
नई दिल्ली: इस साल मौसम देश भर में आँख मिचौली कर रहा है जहां दिल्ली एनसीआर का भी यही हाल है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है. बारिश होते ही दिल्ली का अधिकतम तापमान गिर गया है जहां दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. रविवार की शाम को दिल्ली के आईटीओ ,लक्ष्मी नगर ,कश्मीरी गेट में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी बूंदा-बांदी देखी गई और तेज हवाओं ने भी गर्मी से राहत दिलाई.
मौसम विभाग की मानें तो 4 मई तक इसी तरह दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना रहने वाला है. दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली के मौसम में तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार एक मई यांनी सोमवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री होने की संभावना है.
IMD के अनुसार मई महीनें में पंजाब हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वेत्तर क्षेत्र केरल, आंध प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
इसके अलावा मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मई में बिहार, झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तटीय गुजरात के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चल सकती है। वहीं महानिदेशक ने भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में मौजूद तटस्थ अल नीनो का प्रभाव रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मई में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इन इलाकों में कुछ दिन तक लू चलने की चेतावनी भी महानिदेशक ने दी है।
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात