नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के शहरो में सबसे खराब नोएडा की हवा है। गुरुवार यानी आज सुबह एक्यूआई ( गुणवत्ता सूचकांक ) 393 दर्ज की गई है। दिल्ली में कई इलाकों में हवा का क्वालिटी इंडेक्स 346 और वहीं गुरुग्राम में 333 दर्ज किया गया। बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का एक्यूआई बता दें कि […]
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के शहरो में सबसे खराब नोएडा की हवा है। गुरुवार यानी आज सुबह एक्यूआई ( गुणवत्ता सूचकांक ) 393 दर्ज की गई है। दिल्ली में कई इलाकों में हवा का क्वालिटी इंडेक्स 346 और वहीं गुरुग्राम में 333 दर्ज किया गया।
बता दें कि दिल्ली एनसीआर के वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। यहां का आज ऐवरेज एक्यूआई 408 है। राष्ट्रीय राजधानी के 24 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार जा चुका है। यहां के सभी जगहों पर वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में जा चुका है। जहांगीरपुरी, आंनद विहार, आईटीओ और डीटीयू में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 455, 449, 422 और 421 दर्ज किया गया है। इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 393 और 318 है, जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि दिल्ली में आज सुबह और दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही वायु प्रदूषण दिखाई दे रहा है। सड़को पर कोहरे की चादर फैली हुई दिख रही है। इस दम घोटू हवा की वजह से दिल्ली के सभी इलाके रेड जोन में है। सुबह घर से निकलने वाले लोगों ने बताया कि सड़कों पर बहुत ज्यादा पॉल्यूशन है जिसके कारण गले में खराश और आंखो में जलन हो रही है।
राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती हाबो-हवा को देखते हुए डॉक्टरों ने खास तौर पर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। ऐसा नहीं करने पर सांस संबधी गंभीर परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसी के साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने की अपील की है।
Smoke and low visibility across Delhi as the city continues to witness 'very poor' air quality
Overall Air Quality Index (AQI) stands at 396, according to System of Air Quality & Weather Forecasting & Research pic.twitter.com/1fWcrcfU2b
— ANI (@ANI) November 3, 2022