नई दिल्ली। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी ”बहुत खराब” श्रेणी में रही। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा भी इसी श्रेणी में बनी हुई है। अगले कई दिनों तक इस स्थिति में सुधार होने की कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही। बीते दिनों से दिल्ली में प्रदूषण से […]
नई दिल्ली। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी ”बहुत खराब” श्रेणी में रही। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा भी इसी श्रेणी में बनी हुई है। अगले कई दिनों तक इस स्थिति में सुधार होने की कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही। बीते दिनों से दिल्ली में प्रदूषण से कुछ राहत तो मिली लेकिन आज फिर से दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पाया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआइ 317 रहा। रविवार को भी ये 314 ही था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें तीन अंकों की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, आज यानी मंगलवार की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 390 रिकॉर्ड किया गया है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार सोमवार को हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे से नीचे चली गई। इसीलिए एक्यूआइ घटने की बजाए और बढ़ गया। मंगलवार से हवा की रफ्तार और कम चार से पांच किमी प्रति घंटे तक रहेगी। ऐसे में एक्यूआइ में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
अगर विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली को इस प्रदूषण से निजात बारिश से ही मिल सकती है, लेकिन अगले पांच-छह दिनों में बारिश होने की उम्मीद नहीं है। इसके चलते लोगों को जहरीले प्रदूषण का अभी और सामना करना पड़ेगा। दिल्ली में लगभग सभी क्षेत्रों की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।