Air Pollution: गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण का कहर, 12 नवंबर तक स्कूल बंद

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हालात खराब होने के बाद दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी के प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। एक दिन पहले राजधानी में अधिकारियों को ग्रैप-4 के नियमों पर अमल करने के लिए कहा गया। अब दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद […]

Advertisement
Air Pollution: गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण का कहर, 12 नवंबर तक स्कूल बंद

Arpit Shukla

  • November 7, 2023 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हालात खराब होने के बाद दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी के प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। एक दिन पहले राजधानी में अधिकारियों को ग्रैप-4 के नियमों पर अमल करने के लिए कहा गया। अब दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर जिला प्रशासन ने प्रदूषण स्तर के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।

फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 12 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे और उसके बाद हालात की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा।

होगी ऑनलाइन पढ़ाई

फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने आदेश जारी करके प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार हाल के दिनों में एनसीआर के कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है, जिसके मद्देनजर निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी जिले के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जाते हैं, तो उन स्कूलों के अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी।

इन जिलों में स्कूल बंद रहेेंगे

गुरुग्राम के DC निशांत यादव ने भी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। गुरुग्राम में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा के झज्जर में भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कई जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर है।

Advertisement