नई दिल्ली: दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में हुए मर्डर का खुलासा पुलिस ने किया है. 25 जनवरी दोपहर करीब एक बजे के बाद रेलवे ट्रैक के पास से महिला का शव बरामद किया गया था. जिसपर करीब 50 बार चाकूओं से वार किए गए थे. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस संदिग्ध की पहचान करने में कामयाब हुई और 21 वर्षीय एक युवक को पलिस ने अरेस्ट किया. आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है, लेकिन वह भागने की फिराक में था।
वहीं पूछताछ के दौरान पता चला कि पहले से ही आरोपी की महिला से दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय से उसने दूरी बना ली थी. वहीं युवक ने आखिरी मुलाकात बताकर सुनसान इलाके में बुलाया था तभी आरोपी ने महिला पर चाकूओं से करीब 50 बार वार किया. जिसके बाद शकूर बस्ती में महिला का शव रेलवे ट्रैक के निकट पड़ा मिला था. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की।
इस हत्या की जांच को लेकर पुलिस ने 100 घंटे की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एक सदिंग्ध युवक दिखाई दिया. जिसकी पहचान बुद्ध विहार के रहने वाले पांडव कुमार के रूप में हुई जो मजदूरी का काम करता है. जब आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो वह अपने किराए के मकान से भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…