Advertisement

दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान, आज से ही लागू हो गई आचार संहिता

नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान कर दिया है, जानकारी के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है जिसमें चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव एक ही चरण […]

Advertisement
दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान, आज से ही लागू हो गई आचार संहिता
  • November 4, 2022 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान कर दिया है, जानकारी के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है जिसमें चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव एक ही चरण में चार दिसंबर को होंगे और सात दिसंबर को इसके नतीजे आएँगे.
बता दें, एमसीडी के एकीकरण के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या घट गई है जबकि पार्षदों का दायरा बढ़ गया है, इसके साथ परिसीमन के चलते वार्डों का नाम और नंबर भी बदल गए हैं.

इन चीज़ों पर मनाही

दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान हो गया है, चार दिसंबर को चुनाव होंगे और सात को नतीजे आएँगे. ऐसे में, आज से ही राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है, आचार संहिता के तहत राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी और एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ आठ लाख तक का ही खर्च कर सकेगा. 7 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी, ऐसे में उम्मीदवार सुबह दस बजे से लेकर शाम के छह बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं चुनाव के लिए एक लाख से ज्यादा स्टाफ रहेगा जबकि सीनियर लेवल पर 11 डीएम निर्वाचन अधिकारी होंगे. साथ ही ईवीएम पर कैंडिडेट के फोटोग्राफ की भी व्यवस्था होगी. इस संबंध में 55 हजार से ज्यादा ईवीएम की एफएलसी करा ली गई है.

कैसे होगा मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम चुनाव में सीधे तौर पर मेयर का चुनाव नहीं किया जाता है बल्कि इसके बाद पार्षदों का चुनाव किया जाता है, दिल्ली में 250 पार्षद के लिए चुनाव किए जाएंगे, ऐसे में जिस पार्टी के सबसे ज्यादा पार्षद जीतकर आएंगे उसी पार्टी का मेयर होगा क्योंकि पार्षदों के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाता है. पांच साल में हर एक साल पर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन का चुनाव होता है.

गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा

Advertisement