Delhi Mughal Garden Opening date 2019: 6 फरवरी से आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन खुलने जा रहा है. लोग इस गार्डन का दीदार 10 मार्च तक कर सकेंगे. खास तौर पर जापान और नीदरलैंड के फूल इस साल आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन 6 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. 10 मार्च तक यह गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाएगा. हरियाली और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध मुगल गार्डन में इस बार 70 तरह के खूबसूरत फूलों का दीदार आने वाले लोग कर सकेंगे. इन फूलों में खास तौर पर जापान और नीदरलैंड के फूल आकर्षण का केंद्र बनेंगे. इच्छुक लोग ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं.
ब्रिटिश वास्तुकार एडवर्ड लुटियंस का डिजाइन किया हुआ राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन करीब 15 एकड़ में फैला है. राष्ट्रपति भवन की पुरानी परंपरा के अनुसार, यह बगीचा वार्षिक उद्यानोत्सव के लिए खोला जाएगा. इस साल गार्डन में पीले, लाल, सफेद और नारंगी रंग के फूलों की थीम के साथ चमकीले रंगों के ट्यूलिप और जापान से आयतित सुंदर फूल माथियोला इनसाना अधिकतर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
मुगल गार्डन प्रबंधन पीएन जोशी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन का लाल पत्थरों से निर्माण किया गया है, इसलिए अधिकतर पीले और सफेद फूल लगाए गए हैं जिनसे यहां की वास्तुकला मेल खा सके. इस साल www.presidentofindia.govt.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. हालांकि इसके लिए आपको 7 दिन पहले बुकिंग करानी होगी. वीकडेज में एक बुकिंग के आधार पर 10 लोग और वीकेंड्स पर 5 लोग शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.