दिल्ली में अगले तीन दिन तक होगी मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हुई हल्की बारिश के चलते शनिवार को राजधानी का मौसम सुहाना रहा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो-दो डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती […]

Advertisement
दिल्ली में अगले तीन दिन तक होगी मूसलाधार बारिश

Aanchal Pandey

  • July 2, 2022 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हुई हल्की बारिश के चलते शनिवार को राजधानी का मौसम सुहाना रहा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो-दो डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

शनिवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे, हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी निकल आई. लेकिन, बीच-बीच में बादल घुमड़कर आते रहे जिसके चलते राजधानी में मौसम सुहाना रहा. इस दौरान जफरपुर, नजफगढ़ और मयूर विहार जैसे इलाकों में हल्की बरसात हुई, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

गुजरात में बाढ़ जैसे हालात

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, भारी बारिश के चलते सूरत, बनासकांठा तथा आणंद जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सूरत के पलसाणा तालुक में शनिवार सुबह तक 209 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

एनडीआरएफ ने 380 लोगों को बचाया

अधिकारियों ने बताया कि बोरसड तालुका के कुछ गांवों में गुरुवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को तैनात कर दिया है. एनडीआरएफ के एक दल ने आणंद जिले में बारिश से प्रभावित गांवों में 380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

शनिवार को सुबह छह बजे तक दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश से कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.

सरकार के राज्य आपात ऑपरेशन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बारिश से सूरत शहर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जिले के पलसाणा तालुका में सबसे अधिक 209 मिमी. बारिश दर्ज की गई, जबकि सूरत जिले के अन्य तालुकों बरडोली (125 मिमी.), उल्पड (118 मिमी.) और चोरयासी 117 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement