नई दिल्ली: दिल्ली में ‘मोहल्ला बस सेवा’ एक महीने के अंदर शुरू होने की उम्मीद है. वहीं बस के अप्रूव्ड प्रोटोटाइप का निरीक्षण करने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत एक कमेटी का गठन करेंगे. मोहल्ला बस योजना का लक्ष्य फीडर बस सेवाएं प्रदान करने के लिए 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें तैनात करना है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 2025 तक 2,180 ऐसी बसें शुरू करने की योजना बनाई है जो खाशकर उन क्षेत्रों के लिए होंगी जहां सड़क की चौड़ाई सीमित है या जहां भीड़भाड़ होती है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि पहले ही बस के प्रोटोटाइप को मंजूरी मिल चुकी है.
सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के मुताबिक मानेसर में पहले से ही बस का निरीक्षण चल रहा है. मंत्री कैलाश गहलोत ने विभाग की तरफ से जरूरी स्पेसिफिकेशन को लेकर बस का निरीक्षण करने के लिए एक समिति भी गठित की है. इसमें एक पखवाड़ा लगेगा. हमें उम्मीद है कि 7 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस विकास से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इन मंजूरी के बाद टेस्टिंग के लिए एक सप्ताह के लिए बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा.
मंत्री द्वारा गठित समिति में परिवहन विभाग, डीटीसी और डीआईएमटीएस के अधिकारी शामिल हैं. टेस्टिंग होने के बाद संबंधित कंपनी को ऑर्डर दे दिया जाएगा. यह कंपनी की तरफ से इन बसों के प्रोडक्शन पर निर्भर करता है. अधिकारी ने कहा कि जैसे ही हमें पहली खेप मिलेगी तो हम इस योजना को शुरू करने की तैयारी करेंगे.
Also Read…
बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…