Advertisement

दिल्ली: मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में मोबाइल फोन चोरी को लेकर भीड़ ने 3 लोगों की निर्वस्त्र कर पिटाई की. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है. पुलिस के अनुसार घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस वीडियो में तीन लोगों को जबरन […]

Advertisement
दिल्ली: मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
  • January 14, 2024 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में मोबाइल फोन चोरी को लेकर भीड़ ने 3 लोगों की निर्वस्त्र कर पिटाई की. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है. पुलिस के अनुसार घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस वीडियो में तीन लोगों को जबरन निर्वस्त्र करते हुए भीड़ को देख सकते है. तीनों की उम्र करीब 20 साल के आसपास है. इस वीडियो में कुछ लोगों को तीनों युवकों के कपड़े जलाते हुए भी देखा जा सकता है।

अधिकारी ने क्या कहा?

इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने उन तीन युवकों को पुलिस के हवाले नहीं किया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पिटाई करने के बाद तीनों युवक मौके से भाग गए. उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर घटनास्थल से पुलिस को किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की एक टीम जब वहां पहुंची तो मौके पर कोई नहीं मिला।

एक अधिकारी ने बताया कि फोन पर घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज किया गया और बाद में उसे ढूंढ लिया गया. उन्होंने बताया कि जानकारी देने वाले व्यक्ति ने दोपहर 11 बजकर 56 मिनट पर फोन किया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से वह निकल गया. वहीं पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि कोई शिकायत शुरुआत में नहीं मिली थी. उन्होंने आगे बताया कि जब जानकारी देने वाले का पता लगा लिया गया तो उसने पुलिस को बताया कि अपनी बहन को छोड़ने के लिए वह नरेला रेलवे स्टेशन गया था, इसी दौरान लौटते समय उसने भीड़ को मोबाइल फोन चोरी करने के आरोपी 3 युवकों की पिटाई करते हुए देखा. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement