नई दिल्ली: अगर आप भी रोज़ाना दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए हैं. दरअसल दिल्ली से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां अब दिल्ली मेट्रो में टोकन की व्यवस्था हटाने का फैसला लिया गया है. दरअसल अब दिल्ली मेट्रो से टोकन और कार्ड का […]
नई दिल्ली: अगर आप भी रोज़ाना दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए हैं. दरअसल दिल्ली से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां अब दिल्ली मेट्रो में टोकन की व्यवस्था हटाने का फैसला लिया गया है. दरअसल अब दिल्ली मेट्रो से टोकन और कार्ड का झंझट खत्म कर नई सुविधा शुरू की गई है.
अपनी सभी लाइनों पर यात्रा के लिए अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( DMRC) ने QR Code कोड आधारित पेपर टिकट की शुरुआत की है. इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों के समय की बचत करने के लिए किया गया है. इस सुविधा के लिए DMRC ने AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट्स और टोकन/कस्टमर केयर काउंटरों को अपग्रेड किया है. अब इन काउंटरों पर QR आधारित पेपर टिकटों को सपोर्ट करने के लिए सुविधा दी जाएगी. इसी महीने के अंत तक दिल्ली मेट्रो में मोबाइल आधारित QR टिकट को भी शुरू किया जाएगा. मोबाइल आधारित QR टिकट की शुरुआत करने के लिए DMRC की ओर से काम किया जा रहा है. यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों/काउंटरों पर इसकी सुविधा मिलेगी जहां अब यात्रियों को लाइन में लगकर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
DMRC के अनुसार पेट्रोलिंग करने वाले सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं. दरअसल बीते दिनों दिल्ली मेट्रो से वायरल हुए अश्लील वीडियोज़ को लेकर DMRC ने ये फैसला लिया है. अब दिल्ली मेट्रो में फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं जो समय-समय पर लोगों पर नज़र रखा करेंगे. मेट्रो में सफर करने वालों पर ये फ्लाइंग स्क्वायड नज़र रखेगी। इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए भी DMRC कोच में यात्रियों पर बेहतर तरीके से नज़र रखी जाएगी. इसे लेकर DMRC ने अब योजना बना ली है. मेट्रो की रेड लाइन पर भी कुछ पुराने डिब्बों में सीसीटीवी की व्यवस्था कर दी गई है.
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं