Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Metro Timing Today Diwali: दिल्ली एनसीआर में आज दिवाली पर आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे चलेगी, डीएमआरसी ने जारी किया स्टेटमेंट

Delhi Metro Timing Today Diwali: दिल्ली एनसीआर में आज दिवाली पर आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे चलेगी, डीएमआरसी ने जारी किया स्टेटमेंट

Delhi Metro Timing Today Diwali, Aaj Last Metro Train: दिवाली के मौके पर आज 27 अक्टूबर 2019 रविवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेनों का संचालन एक घंटे पहले ही बंद हो जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि रविवार को दीपावली के मौके पर दिल्ली एनसीआऱ में मेट्रो का संचालन सभी टर्मिनल स्टेशनों पर रात 10 बजे बाद बंद कर दिया जाएगा. यानी कि आखिरी मेट्रो 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी.

Advertisement
Delhi Metro Timing Today Diwali Last Metro
  • October 27, 2019 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने अपने टाइमटेबल में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो आज दीपावली पर यानी रविवार रात 10 बजे ही बंद हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, डीएमआरसी ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि रविवार को लक्ष्मी पूजन और दिवाली के चलते दिल्ली मेट्रो ट्रेनों का संचालन सामान्य दिनों के मुकाबले पहले ही बंद हो जाएगा. इसलिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री टाइमटेबल जरूर चेक कर लें. रविवार 27 अक्टूबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सभी टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी.

डीएमआरसी के अंतर्गत आने वाली ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेकट्रॉनिक सिटी/वैशाली), येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर), वॉयलेट लाइन (कश्मीरी गेट से बल्लभगढ़), पिंक लाइन (मजलिस पार्क से मयूर विहा पॉकेट 1, त्रिलोकपुरी संजय लेक से शिव विहार), ग्रीन लाइन (इंद्रलोक/कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन), रेड लाइन (रिठाला से न्यू बस अड्डा), एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) और मजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन) के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय 11 बजे के बजाय रविवार को रात 10 बजे ही बंद हो जाएगी.

दिवाली के दिन अवकाश और त्योहार होने के कारण यात्रियों का ट्रैफिक कम रहता है, जिसको देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो संचालन एक घंटे पहले ही बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि किसी भी यात्री को परिवहन में परेशानी न हो इसलिए रात 10 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार द्वारा कनोट प्लेस पर दिल्ली की दिवाली फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. लोगों को इको फ्रेंडली और ग्रीन दिवाली के लिए प्रेरित करने के लिए लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read ये भी पढ़ें-

दिल्ली एनसीआर में दिवाली पर प्रदूषण इस सीजन के सबसे खतरनाक स्तर पर, एक्यूआई 326 तक पहुंचने का आसार

क्या है ग्रीन पटाखा जो इको फ्रेंडली होता है और दिवाली पर कम वायु प्रदूषण फैलाता है

दिवाली पर प्रदूषण के पाप के भागी न बनें, इन 10 उपायों से अपनी दीपावली को बनाएं ग्रीन, इको फ्रेंडली और पॉल्युशन फ्री

https://www.youtube.com/watch?v=38qRZApu-Nw

Tags

Advertisement