नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के यात्रियों के लिए आज का दिन काफी परेशानी भरा रहेगा। चोरों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-नोएडा की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन पर चोरों ने मेट्रो का केबल वायर चुरा लिया, जिसकी वजह से कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच मेट्रो रुक गई। इस चोरी की वजह से आज ब्लू लाइन मेट्रो देरी से चल रही है। यह सबसे व्यस्त लाइन मानी जाती है। पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। लोगों को मेट्रो के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ेगा।
डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में संचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो पाएगी। दिन में ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा उसी हिसाब से प्लान करें क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।
इससे पहले अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। उस समय रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई थी। उस समय झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल केबल चोरी हो गई थी। इस वजह से दिलशाद गार्डन से शाहदरा तक का रूट प्रभावित हुआ था।
ये भी पढ़ेंः- योगी को आर पार की धमकी दे रहे राकेश टिकैत का पुलिस ने उतारा भूत, फोर्स देखकर दौड़ लगाने लगे किसान नेता
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…