नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए जरुरी खबर मिली है जो शायद कुछ लोगों को परेशान भी कर सकती। मेट्रो की येलो लाइन सेवा आज देर से चल रही है जिसकी जानकारी खुद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्विटर पर दी है।
DMRC ने किया ट्वीट
DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज सुबह 7:43 पर ट्वीट करके येलो लाइन सेवा में देरी के बारे में बता दिया था। डीएमआरसी ने लिखा है कि कश्मीरी गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाओं में आज देरी होगी। जबकि अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य रहेगी।
येलो लाइन पर हैं 37 स्टेशन
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो लाइन हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच चलती है। जिसकी दूरी लगभग 48.8 कि. मी. है। जो 37 स्टेशनों को कवर करती है। आज येलो लाइन के कश्मीरी गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवा में देरी। इन दोनों स्टेशनों के बीच 5 और स्टेशन आते हैं।
किन-किन स्टेशनों पर होगी देरी
जैसा कि DMRC ने बताया है कि आज येलो लाइन सेवा थोड़ी देरी होगी तो आज के दिन अगर किसी को येलो लाइन से सफर करना है तो उन्हें समय से पहले निकलने की जरुरत है। कश्मीरी गेट से चलकर यह लाइन चांदनी चौक,छावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक और पटेल नगर से होते हुए सचिवालय पहुंचती है और इन्ही स्टेशनों पर आज देरी होनी है।
जल्द ही शुरू होगी दिल्ली के मेट्रो सेवा में सिल्वर लाइन
दिल्ली में ज्यादातर लोग सफर के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो सेवा कुल 12 कलर कोड में बटीं हुई है जिसमें सिल्वर लाइन भी शामिल है। हालांकि अभी सिल्वर लाइन पर काम चल रहा है। ये अनुमान है कि 2024 तक यह बन कर तैयार हो जाएगा और आप इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगें।
यह भी पढ़े :
Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार, IMD द्वारा येलो अलर्ट जारी